Big Decision Of Delhi Govt On Alcohol: शराब पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 70 प्रतिशत कोरोना सेस वापिस लेने का फैसला

Big Decision Of Delhi Govt On Alcohol: शराब पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 70 प्रतिशत कोरोना सेस वापिस लेने का फैसला

नई दिल्ली:शराब के शौकीनों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब पर से 70 प्रतिशत सेस को हटा दिया है. यह सेस कोरोना संकट के बीच लगाई गई थी. दिल्ली में शराब लॉकडाउन में बेची गई थी. इससे पहले लॉकडाउन एक और लॉकडाउन दो में शराब के ठेकों को बंद किया गया था. बता दें कि यह शराब के ठेके 4 मई को खोले गए थे. जिसके बाद शराब के ठेकों पर भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी थी कि सरकार को ठेकों को बंद करना पड़ा था. उसके बाद सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत सेस लगाने का फैसला लिया था.     

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब हरियाणा-यूपी का बॉर्डर खुलने के बाद शराब की तस्करी भी बढ़ेगी. हालांकि, इस संबंध में अभी औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. केजरीवाल सरकार ने 5 मई से दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगाने का फैसला किया था. शराब पर कोरोना चार्ज लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई. दिल्ली में शराब तस्करी के भी कई मामले सामने आए थे. तस्करों ने लॉकडाउन के दौरान ज्यादा फायदे के लिए दिल्ली में शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके निकाले. गाड़ियों में सब्जी लादने के बहाने से भी तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आए. तिगरी थाना पुलिस ने ऐसे तस्करों को हाल ही में पकड़ा था. हालांकि, दिल्ली में अभी तक पूरी तरह से शराब के ठेके नहीं खुले है. रेड जोन वाले क्षेत्रों में शराब के ठेके अभी बंद है. अनुमान लगा जा रहा है कि कोरोना सेस हटने के बाद ठेकों पर एक बार फिर से भारी भीड़ देखी जा सकती है.

Leave a comment