भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा राह से भटकी कांग्रेस

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा राह से भटकी कांग्रेस

लगता है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है।

उन्होंने पहले अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस आलाकमान के रुख से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी रास्ते से भटक गई है और अब आगे का रास्ता तय करने के लिए एक कमिटी के गठन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में कमिटी गठित कर दी जाएगी। हुड्डा ने कमिटी की सिफारिश पर राजनीति से संन्यांस लेने तक की बात कह डाली। 

हरियाणा कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कहा, 'कमिटी बनने के बाद संयोजक एक मीटिंग बुलाएंगे। कमिटी जो कहेगी, मैं वह करूंगा। अगर मुझे राजनीति छोड़ने को कहा जाएगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।' कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी वर्ष हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

 गौरतलब है कि हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता ने रोहतक में रैली कर न सिर्फ शक्तिप्रदर्शन किया, बल्कि बागी तेवर दिखाते हुए अपनी ही पार्टी पर तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस रास्ते से भटक गई है। रविवार को आयोजित 'परिवर्तन महारैली' में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके गुट के ही ज्यादातर नेता मौजूद रहे। 

Leave a comment