HARYANA NEWS: खिलाड़ियों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से की खास अपील, जानें क्या कुछ कहा

HARYANA NEWS: खिलाड़ियों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से की खास अपील, जानें क्या कुछ कहा

चंड़ीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने विरोध कर रहे पहलवानों को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। हुड्डा ने कहा कि मैंने भी खिलाड़ियों से अपील की थी अपने मेडल गंगा में ना बहाएं।

हुड्डा ने कहा जो उनके साथ अन्याय हुआ है सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। हुड्डा ने कहा मैं खिलाड़ियों के मामले में राजनीति नहीं करता हूं। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है। खिलाड़ियों के मामले में हुड्डा ने कहा की मैंने भी खिलाड़ियों से अपील की थी गंगा में नहीं अपने मैडल बहाएं। खिलाड़ियों को उनकी मेहनत से मेडल मिले है।

हुड्डा ने कहा जो उनके साथ अन्याय हुआ है सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। मैं खिलाड़ियों के मामले में राजनीति नहीं करता। हरियाणा सरकार इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने जो हाई कोर्ट में स्कूलों को लेकर एफिडेविट दिया है उसमें 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए शोचलय नहीं है। राज्य में 2 लाख पद खाली है मगर सरकार नौकरी नहीं लगा रही है।

Leave a comment