केंद्र को नहीं सौंपेंगे भीमा कोरेगांव मामले की जांच : उद्धव ठाकरे

केंद्र को नहीं सौंपेंगे भीमा कोरेगांव मामले की जांच : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौंपेगी।

पुणे के शनिवारबाड़ा में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के परिणामस्वरूप यह हिंसा भड़की थी, महाराष्ट्र सरकार ने हाल में एल्गार परिषद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मंजूरी दी थी।इससे पहले महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने को तैयार हो गई थी।

उद्धव ने ट्वीट कर कहा की, ‘एल्गर और भीमा कोरेगांव दो अलग मामले हैं, मेरे दलित भाइयों से जुड़ा मामला भीमा कोरेगांव का है और मेरी सरकार इसकी जांच केंद्र को नहीं सौंपेगी। मैं सपष्ट कर देना चाहता हूं कि दलित भाइयों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा,इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने एल्गर परिषद मामले की जांच एनआईए को सौंपने के उद्धव के निर्णय की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। 

Leave a comment