Bharat Jodo Yatra: हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है- राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है- राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में पहुंच चुकी है। सतवारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है। हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कहा कि देश की सबसे ज्यादा बेराजगारी जम्मू कश्मीर में है। युवा पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाया। बता दें कि उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। वह भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।

इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि हामारी के दौरान, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 8 गुना कैसे बढ़ी?एक साल में, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी?उन्होंने कहा कि मीडिया जनता का ध्यान भटकाती रही, प्रधानमंत्री के ‘मित्र’ जेब काटते रहे। गरीबों की कमाई, 'मित्रों' ने चुराई।

Leave a comment