कोरोना के तीसरे लहर की तैयारी, भारत बायोटेक की वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी

कोरोना के तीसरे लहर की तैयारी, भारत बायोटेक की वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. तो तीसरी लहर के आने की खबर भी समाने आ रही है. इसी के साथ देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी बड़े स्तर पर शुरू हो चुका है. तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि इस लहर में बच्चों पर ज्यादा असर हो सकता है. इसको देखते हुएसेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की कोरोना वैक्सीन की सब्जेक्ट विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मंगलवार को 2 साल से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोरोना के कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के लिए क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश की. जिसकी मंजूरी सीडीएससीओ द्वारा दे दी गई है.

बता दें कि यह ट्रायल दिल्ली एम्स, पटना एम्स और नागपुर में स्थित मेडिट्रिना मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट समेत विभिन्न स्थानों सहित देश के अलग-अलग 525 जगहों पर किया जाएगा. विशेषज्ञ समिति की शर्तों के अनुसार, भारत बायोटेक को तीसरे चरण का ट्रायल शुरू करने से पहले दूसरे चरण का पूरा डाटा दिखना होगा. 

भारत बायोटेक ने अपनी सिफारिश में कहा है कि कोवैक्सीन टीके की 2 साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया है.

Leave a comment