Bhabanipur By Election Result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC को मिली बढ़त, BJP से 4600 वोटों से आगे

Bhabanipur By Election Result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC को मिली बढ़त, BJP से 4600 वोटों से आगे

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनावलड़ रही हैं. ये ममता बनर्जी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जहां बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से उन्हें हार मिली थी.

पश्चिम बंगाल की भवानीपुरमें 30 सितंबर को विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जानकारी के मुताबिक समसेरगंज में सबसे ज्यादा 79.92% और जंगीपुर में 77.63% वोटिंग हुई थी. जबकि, भवानीपुर में 57.09% ही वोट पड़े थे.

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं. बंगाल की नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से 1,956 वोटों से हार गई थीं. लेकिन भवानीपुर उपचुनाव में ममता फिर मैदान में हैं. सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें ये चुनाव जीतना जरूरी है. अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो वो मुख्यमंत्री बनी रहेंगी, लेकिन हार गईं तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है.

भवानीपुर में मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से हुई है. मतगणना केंद्र शेखावत मेमोरियल स्कूल में बनाया गया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल के बीच मुकाबला है.

भवानीपुर सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना खत्म हो गई हैं. सीएम ममता बनर्जी की लीड थोड़ी सी कम हो गई है. ममता बनर्जी अब 2500 वोटों से आगे चल रही हैं.

भवानीपुर सीट में तीसरे राउंड की वोटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने आगे बढ़ी है. सीएम ममता अब 4600 वोटों से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड की काउंटिंग में ममता बनर्जी को 5333 वोट मिले, जबकि प्रियंका को 2956 वोट हासिल हुए. मात्र 132 वोट लेकर लेफ्ट तीसरे स्थान पर रहा है.

Leave a comment