Best Method Of Mobile Storage: जानिए, किन दो तरीकों से बढ़ा सकते है मोबाइल का स्टोरेज

Best Method Of Mobile Storage: जानिए, किन दो तरीकों से बढ़ा सकते है मोबाइल का स्टोरेज

नई दिल्ली: तकनीकी दुनिया में मोबाइल फोन का महत्व कितना है, यह बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन इस मोबाइल में स्टोरेज कितना महत्व है. यह आप जानते ही है. आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के पास इतना कम टाइम है कि वो अपने फोन से ही सारे काम करते हैं. फोन में आजकल युवा पूरी दुनिया समेटने की ताकत रखते हैं, ऐसे में फोन में स्टोरेज की दिक्कत उनसे अच्छी तरह से भला कौन समझ सकता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस खबर के जरिए हम आपको स्टोरेज बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे है.Facebook और Whatsapp ये दोनों ऐप आज की दुनियां में काफी महत्व रखती है. लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए इन दोनों ऐप का इस्तेमाल करते है.

क्या आप जानते है. जब इन ऐप पर हम फोटो या वीडियो डाउनलोड करते है. तो मोबाइल का स्टोरेज भरने लगता है.आपको बता दें कि. अगर आप अपने मोबाइल की स्टोरेज को भरने से बचना चाहते है. तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. हम इसी की जानकारी देने जा रहे है.

  1. सबसे पहले whatsapp ऐप को ओपन करे.
  2. ऐप ओपन होने के बाद दाहिनी ओर का तीन डॉट वाला बटन को क्लिक करे.
  3. तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स को क्लिक करना चाहिए.
  4. इसके बाद आपको चैटस ऑप्शन का बटन दिखाई देगा.
  5. इसके बाद आपको media visibilityऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को बंद कर दें.
  6. अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे. Yes, no और default.

अब ऐसा करने से आपको सेटिंग्स मिल जाएगी. और विकल्प भी मिल जाएंगे. जिसके बाद हम अपने मोबाइल का स्टोरेज भरने से बचा सकते है.

 

Leave a comment