बंगाल में हिंसा के बाद सियासी संग्राम शुरू, ‘ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है’

बंगाल में हिंसा के बाद सियासी संग्राम शुरू, ‘ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है’

पश्चिम बंगाल: बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. वहीं भाजपा पूरे देश में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ने उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तस्वीरें बताती हैं कि टीएमसीके नेताओं और ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है. उन्होंने बंगाल को रक्तरंजित बना दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने और रहने के लिए वे बंगाल को रक्तरंजित बना रही हैं. बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो भाजपा इसके लिए कृतसंकल्प है.

कोलकाता के भाजपाकार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है. यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री के बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प को हम आगे बढ़ाएंगे. विकास की एक नई कहानी हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निभाएंगे.

जेपी नड्डा ने कहा कि जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं. जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं. ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे.

Leave a comment