Bengal: हुगली में ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, पढ़े पूरी खबर

Bengal: हुगली में ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, पढ़े पूरी खबर

हुगली: पश्चिम बंगाल में हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल अब परिवर्तन का मन बना चुका है. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार में आपको गैस कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शूरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि थोडी देर में हुगली, पश्चिम बंगाल की रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी के कई प्रोजेकट का शिलान्यास और लोकार्पण होने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार में आपको गैस कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शूरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि थोडी देर में हुगली, पश्चिम बंगाल की  रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी के कई प्रोजेकट का शिलान्यास और लोकार्पण होने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम दशकों पहले हो जाना चाहिए था लेकिन हुआ नहीं है. अब हमें देर नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि अब हमें एक पल भी रुकना नहीं है. इसलिए अब देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है. निवेश किया जा रहा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हैरानी है इतने वर्षों में जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है.

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रुपए से ज़्यादा टीएमसी सरकार को दिए थे. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रुपए ही यहां की सरकार ने खर्च किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी. ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा.

Leave a comment