Bengal: भाजपा का 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान शुरू, ‘भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं’

Bengal: भाजपा का 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान शुरू, ‘भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं’

पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने लोखो सोनार बांग्ला मेनिफेस्टो क्राउडसोर्सिंग अभियान शुरू किया. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की जनता को संबोधित किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव के क्रम में आगे बढ़ते हुए बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है. इस क्रम आज एक कदम उठाते हुए 'लोखो सोनार बांग्ला' इस लक्ष्य को लेकर हम चले है.

जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी. बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे. बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे.भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है.बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बंगाल मौलिक आवश्यकताओं के लिए जूझ रहा हैं. ये कैसा बंगाल बना दिया गया?उन्होंने कहा कि विकास की चीजें बंगाल में पहुंच नहीं रही हैं. बंगाल में विकास की चीजों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.

Leave a comment