Health Tips: पाचन से लेकर वजन घटाने तक, तुलसी का पानी पीने से मिलते है ये फायदें

Health Tips:  पाचन से लेकर वजन घटाने तक, तुलसी का पानी पीने से मिलते है ये फायदें

Tulsi Water Benefits: आज के समय में बदलती जीवनशैली में खुद के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। लोग अपनी लाइफस्टाइल एक्टिव रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाकर एक्सरसाइज करते है, तरह-तरह की अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करते है।

वहीं कई लोग अच्छी सेहत के लिए सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीते हैं। लेकिन अगर आप गुनगुने पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां मिलाकर पानी पीते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि तुलसी में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसका रोजाना सेवन करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

सेहत के लिए फायदेमंद है तुलसी

तुलसी का पानी पीने से आपका पाचन अच्छा रहता है। इंफेक्शंस दूर रहते हैं और वजन घटाने जैसे कई फायदे सेहत को मिलते हैं। तो आइए जानते हैं तुलसी का पानी पीने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते है।

  • पेट खराब होने पर तुलसी का पानी पीने से एसिडिटी और पेट की गैस की समस्या ठीक हो जाती है।
  • ब्लड शुगर लेवल को रेग्यूलेट करने में भी तुलसी के पत्तों का पानी फायदेमंद है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है।
  • तुलसी के पानी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं।
  • तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाते हैं।
  • जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए भी तुलसी का पानी पिया जाता है।
  • तुलसी का पानी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर फैट बर्न करता है।
  • तुलसी का पानी पीने से तनाव और एंजाइटी को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • तुलसी का पानी पीने से श्वसन संबंधी परेशानी से राहत मिल सकती है।
  • तुलसी में शक्तिशाली कफनाशक और एंटीट्यूसिव गुण होते हैं, जो कफ, जलन और सर्दी के लक्षणों को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।

Leave a comment