Bihar election: चुनाव से पहले नए गठबंधन का ऐलान, जानें किस-किस पार्टी ने किया गठबंधन

Bihar election: चुनाव से पहले नए गठबंधन का ऐलान, जानें किस-किस पार्टी ने किया गठबंधन

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर होगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर होगा. इसके साथ ही तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी.

इसी बीच पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी, और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी इसके साथ ही बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पार्टी ने मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है. वहीं नए  गठबंधन का नाम प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस पीडीए रखा है. गठबंधन के बाद पप्पू यादव ने कहा कि यह गठंबधन बिहार को विकास और बिहार को बचाने के लिए यह गंठबंधन किया गया है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की आदत अपमान होना हो गई है. हमने कई बार कहा आइए स्वागत है.

आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. वहीं 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. साथ ही 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि, हर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार मतदाता ही वोट देंगे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी

Leave a comment