गांगुली और शाह को मिली बड़ी राहत, अगले तीन साल के लिए संभालेंगे अपना पद

गांगुली और शाह को मिली बड़ी राहत, अगले तीन साल के लिए संभालेंगे अपना पद

नई दिल्ली: BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अब सौरव गांगुली अगले तीन साल तक बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रह सकते है।हालांकि मंगलवार के दिन भी इस मामले पर लंबी सुनवाई चली, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए सुनवाई को बुधवार के लिए आगे बढ़ा दिया कि BCCIसंविधान में जो कूलिंग ऑफ पीरियड रखा गया है, वह खत्म नहीं होगा।

बता दें कि BCCI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें अक्ष्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने के लिए 'कूलिंग ऑफ पीरियड' खत्म करने की अपील की गई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संविधान में संशोधन करना होगा और ये संशोधन सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना संभव नहीं है। इसके अलावा BCCIके वर्तमान नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय और स्टेट बोर्ड में लगातार 6 साल से ज्यादा पद पर नहीं रह सकता। उसे अगर आगे भी BCCI  या स्टेट बोर्ड में पद लेना है तो उसे 3 साल का कूलिंग पीरियड का नियम फॉलो करना होगा यानी 3 साल तक वह ऐसे किसी भी पद पर कार्यरत नहीं रहेगा। इस नियम के तहत सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने को है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पदाधिकारियों के कार्यकाल के बीच कूलिंग ऑफ पीरियड को समाप्त नहीं किया जाएगा क्योंकि इसका उद्देश्य बोर्ड को निहित स्वार्थ से दूर रखना है। कोर्ट ने यह भी कहा कि वह बुधवार को सुनवाई जारी रखेगी और फिर आदेश पारित करेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि BCCI एक सेल्फ गवर्निंग संस्था है और कोर्ट उसके कामकाज का सूक्ष्म प्रबंधन नहीं कर सकता।

Leave a comment