BCCI- नई चयन समिति की गठन प्रक्रिया शुरू

BCCI- नई चयन समिति की गठन प्रक्रिया शुरू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर पुरुष टीम और सीनियर महिला टीम के चयनकर्ताओं के लिए नए आवेदन मांगे हैं। पुरुषों की सीनियर और जूनियन चयन समिति के लिए दो-दो पद और महिलाओं की समिति के लिए पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

हाल ही में टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होना था जिसमें केवल टी 20 टीम की घोषणा हुई थी। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ही दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का भी ऐलान करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह ऐलान रविवार को ही हो जाए।

सौरव गांगुली की बीसीसीआई अध्यक्षता में यह पहली चयन समिति गठित होगी। गांगुली ने क्रिकेट सलाहकार समिति के चयन की भी बात की थी।

इन तीनों वर्गो के लिए आवेदक ने खेल से कम से कम पांच साल पहले ही संन्यास लिया हो। इसके अलावा पुरुष टीम के लिए चयनकर्ता पद के लिए आवेदक ने कम से कम सात टेस्ट मैच, 30 प्रथम श्रेणी मैच या फिर 10 वनडे तथा 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला हो।

इसके अलावा सीनियर महिला टीम की चयनकर्ता पद के लिए उम्मीदवार ने महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया हो। पुरुषों की जूनियर टीम के लिए आवदेक के पास 25 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। आवेदन की अंतिम समय सीमा 24 जनवरी है।

Leave a comment