BCCI ने जारी किया कार्तिक को नोटिस

BCCI ने जारी किया कार्तिक को नोटिस

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान कार्तिक को नोटिस जारी किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। टरअसल कार्तिक को यह नोटिस प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से भेजा गया है। वही उन्हें  सात दिन के भीतर इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

कैरेबियन प्रीमियर लीगके दौरान टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को बुधवार ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के साथ ड्रेसिंग शेयर करते देखा गया था। क्वीन पार्क ओवल में खेले गए के मुकाबले के दौरान कार्तिक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कोच ब्रैडन मैक्कुलम के साथ नजर आए थे।

गौरतलब है कार्तिक BCCI के सेंट्रल कॉनट्रैक्ट में हैं और उनको किसी भी विदेशी टी20लीग में जाने से पहले बोर्ड को इस बात की जानकारी देनी होती है। ड्रेसिंग रूम में टीम के साथ मौजूद रहने के लिए भी उनको बोर्ड से अनुमति लेनी थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था।

 

Leave a comment