पंजाब की जीत के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल का टूटा दिल, BCCI ने लगाया जुर्माना

पंजाब की जीत के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल का टूटा दिल, BCCI ने लगाया जुर्माना

Fine on Glenn Maxwell: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को बड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए BCCI ने जुर्माना ठोका है। मैक्सवेल की मैच फीस का 25 प्रतिशत बतौर जुर्माना काटा गया है साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल पर लगाए गए इस जुर्माने के संबंध में IPL ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। इस आधिकारिक बयान में कहा, 'न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था इसलिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है।'
 
मैक्सवेल ने स्वीकारी सजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल को अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया है। माना जा रहा है कि ग्लेन मैक्सवेल ने भी मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है। 
 
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुएं पंजाब ने अपने होम ग्राउंड यानी कि मुल्लांपुर स्टेडियम में येलो आर्मी को पटखनी दी। पंजाब ने इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 18 रनों से मात दी। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला खेल पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने दिखाया। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौल पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 219 रन लगा दिए। प्रियांश आर्य को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। प्रियांश की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ही टीम मैनेजमेंट ने भी की और कहा कि जाहिर तौर पर ये पारी बाकी खिलाड़ी और पूरी टीम को प्रेरणा देने वाली साबित होगी क्योंकि आगे के मुकाबले और भी ज्यादा कठिन होने वाले हैं। 
 

Leave a comment