बांग्लादेशी खिलाडी को भरना पड़ा जुर्माना

बांग्लादेशी खिलाडी को भरना पड़ा जुर्माना

बांग्लादेशी टीम को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज तो गंवानी ही पड़ी लेकिन उसके एक क्रिकेटर को घर वापसी भी 'महंगी' पड़ी।

बांग्लादेशी टीम के क्रिकेटर सैफ हसन को कोलकाता से घर रवानगी से पहले 21 हजार 600 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा।

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हसन बांग्लादेशी टीम के रिजर्व ओपनर थे। बांग्लादेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया सोमवार को ढाका रवानगी के समय उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। उनके पास वैध वीजा नहीं था। बुधवार को उन्हें ढाका स्थित भारतीय हाई कमिशन द्वारा वैध वीजा जारी किया गया।

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का पहला दल रविवार को ही रवाना हो गया था। टीम के बाकी सदस्य जिनमें हसन भी शामिल थे सोमवार सुबह फ्लाइट पकड़ने कोलकाता के हवाई अड्डे पहुंचे। हालांकि अधिकारियों ने बोर्डिंग पास जारी करते हुए देखा कि हसन का वैध वीजा केवल रविवार रात ही मान्य था। उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई और इस वजह से उन्हें शहर में ही रुकना पड़ा।

Leave a comment