Bangladesh Violence: तख्तापलट पलटते ही भारत के खिलाफ जहर उगलने लगा बांग्लादेशी आतंकी रहमानी , ममता बनर्जी से की ये मांग

Bangladesh Terrorist Threat To India: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ हुए काफी वक्त हो गए हैं। हसीना के इस्तीफे के बाद मुहम्मद यूनुस ने सत्ता संभाला है। यूनुस सरकार आने के बाद उम्मीद थी शांति बहला हो जाएगी लेकिन , हालत जस के तस है। हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है। वहीं अब बांग्लादेशी आतंकी भारत से पंगा लेने का सपना देख रहा है। बांग्लादेशी आतंकी जसीमुद्दीन रहमानी ने भारत को धमकी दी है।
बता दें कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने आतंकवादी जसीमुद्दीन रहमानी को जेल से रिहा किया। रहमानी का संबंध अलकायदा से बताया जाता है। अब अंसरुल्लाह बंगला टीम के प्रमुख रहमानी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उसने भारत को शेख हसीना से संबंध न रखने की चेतावनी दी है।
जम्मू-कश्मीर और चिकन नेक को लेकर बड़बोलापन
रहमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कश्मीर की आजादी की मांग कर रहा है। साथ ही वह इसके लिए भारत और अफगानिस्तान को भड़का रहा है। वीडियो में उसने पश्चिम बंगाल को भारत से अलग करने की मांग कर दी है। उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल को मोदी के शासन से मुक्त करने की बात कही है। उसने चिकन नेक यानी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करने के लिए चीन की भी मदद की बात की। रहमानी की बंगाल की सीएम को संदेश ऐसे संवेदनशील समय में आया है। जब कोलकता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
पैरोल पर रिहा हुआ है रहमानी
आपको बता दें कि रहमानी काफी दिनों से जेल में बंद था लेकिन, बांग्लादेश में सत्ता बदलने के कारण वह रिहा हो गया। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद से वह लगातार भारत के खिलाफ बयान और वीडियो जारी कर रहा है। बता दें कि जसीमुद्दीन रहमानी हत्या के आरोप में 5 साल जेल की सजा काट रहा है। बांग्लादेश में सैन्य समर्थित सरकार के सत्ता में आने के बाद अगस्त में रहमानी को पैरोल पर रिहा किया था।
Leave a comment