WHATSAPP का धमाकेदार फीचर, अब STATUS पर लगा सकेंगे अपनी VOICE, जानें कैसे

WHATSAPP का धमाकेदार फीचर,  अब STATUS पर लगा सकेंगे अपनी VOICE, जानें कैसे

NEW FEATURE: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मैसेजिंग ऐप वाट्सएप है। यह ऐप हर स्मार्टफोन में आपको मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल चैट, कॉल और वीडियो कॉल के लिए किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आती रहती है। हाल ही में वाट्सएप के कई नया फीचर सामने आ चुके है जिसमें एक फूचर है जो मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट किया जा सकता है। इस बीच कंपनी एक और फीचर लेकर आया है।

दरअसल कंपनी ने हाल ही में दो फीचर लेकर आया है पहला गलत मैसेज को एडिट करना और दूसरा अपने पर्सलन चैट पर लॉक लगाना। गलत मैसेज एडिट में आप किसी को अगर गलत मैसेज कर देते है तो उसके बाद उसी मैसेज में एडिट कर सकते है और पर्सलन चैट फीचर पर आप किसी चैट पर  ल़ॉक लगा सकते है।

इस बीच कंपनी एक नया फीचर लाया है जिसकी मदद से अब आप स्टेटस पर वॉयस स्टेटस लगा सकते है। दरअसल पहले वाट्सएप के स्टेटस पर कोई भी वीडियो और फोटो आप लगा सकते थे। लेकिन अब आप स्टेटस पर अपनी वॉयस रिकॉर्ड करके लगा सकते है। इससे लगाना काफी आसान है। चलिए आपको इस इस्तेमाल का तरीका बताते है।

WhatsApp  पर ऐसे लगाएं Voice Status

1.     सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp एप्लीकेशन पर जाएं।

2.     अब आपको WhatsApp होम स्क्रीन पर दिख रहे स्टेटस टैब सेक्शन पर जाना होगा।

3.     अब आपको यहां स्टेटस विंडो के नीचे पेंसिल आइकन को सेलेक्ट करना होगा।

4.     अब आप माइक के आइकन पर टैप करें और फिर अपना ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

5.     रिकॉर्डिंग को स्टेटस पर लगाने के लिए तीर के आइकन पर टैप करना होगा।

Leave a comment