Kangana Ranaut: कंगना रनौत के खिलाफ बांद्रा कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने का आदेश

Kangana Ranaut: कंगना रनौत के खिलाफ बांद्रा कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने का आदेश

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. कंगना के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. कंगना रनौत पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप है. बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने कंगना रनौत के खिलाफ याचिका दायर की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत के खिलाफ धर्म के नाम पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप है. एक्ट्रेस के खिलाफ मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में मुंबई की बांद्रा कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा था कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं.
 
इस याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि कंगना दोनों समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देती हैं. इसके साथ ही इस याचिका में कंगना के काफी सारे ट्वीट भी अटैच किए गए है. जिनका हवाला कोर्ट याचिका में दिया गया है. जिसकी वजह से कंगना के खिलाफ सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इसे देखते हुए बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

 

 

 

Leave a comment