Haryana Election: राहुल गांधी से मिले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी मुलाकात

Haryana Election: राहुल गांधी से मिले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी मुलाकात

Rahul Gandhi Meet Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें राहुल गांधी के एक किनारे बजरंग पुनिया खड़े दिखाई दे रहे हैं और दूसरे किनारे विनेश फोगाट खड़ीं हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह कयास लगने शुरु हो गए हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों ही पहलवानों को कांग्रेस टिकट दे सकती है। हालांकि, विनेश फोगाट को लेकर यह चर्चा काफी पहले से गर्म थी कि वो कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगीं। बता दें, पेरिस ओलंपिक में फाइनल से विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर रही। विनेश फोगाट को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने खुद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे।

भाजपा के खिलाफ पहलवान!

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा यौन शोषण का इलजाम लगाने और जतंर-मतंर पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा किए गए बल प्रयोग के कारण पहलवानों में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी रोष है। माना जा रहा है कि इसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा था। और इसका नुकसान भाजपा को विधानसभा चुनाव में भी हो सकता है। हालांकि, भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है। पेरिस ओलंपिक में जीत कर आए खिलाड़ियों हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सम्मान दिया था।

Leave a comment