Bahraich: बहराइच में भेड़िए तो अगवानपुर में तेंदुए ने फैलाया दहशत , लोग रातभर जागने को मजबूर

Bahraich: बहराइच में भेड़िए तो अगवानपुर में तेंदुए ने फैलाया दहशत , लोग रातभर जागने को मजबूर

Leopard Terror in Agawanpur: बहराइच में अभी भेड़िए का आतंक खत्म भी नहीं हुआ था कि अगवानपुर में तेंदुए ने तबाही मचा रखी है। मुरादाबाद कमिश्नरी से अगवानपुर मात्र 10 किलोमीटर दूर है। करीब 50 हजार की आबादी वाले इस इलाके में तेंदुए ने आतंक इस कदर फैला रखा है कि लोग घर की छतों पर कनस्तर और रस्सी लगा रखी है। ये सभी अलार्म की तरह काम करते हैं। 
 
मुरादाबाद के तीन जिलों में डर का साया           
 
मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों मुरादाबाद , रामपुर और बिजनौर में तेंदुए का आतंक हैं। अगवानपुर में हाल में तेंदुए पशुओं पर हमले के कई मामले सामने आए हैं। वहां के स्थानीय लोग कहते हैं कि पालतु पशुओं की रखवाली के लिए रात-रात भर जगना पड़ता है। आपात स्थिति में आस-पास के लोगों को जानकारी हो सके, इसके लिए खाली पीपे को रस्सी के सहारे बांधा गया है। तेंदुए के आने की दशा में उसे बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया जाता है।   
 
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक           
 
बढ़ती समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सोमवार को प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। मुरादाबाद के तीनों जिलों के संवेदनशील लिस्ट में शामिल करने के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोग आराम से घरों में रहें। इसको लेकर ऐसी स्थिति पर वन विभाग के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी सामंजस्य बनाकर काम करें। बिजली विभाग की टीम को हाट स्पाट चिह्नित कर रोशनी के प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग की टीम को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।   
 
बहराइच में भेड़िए का खौफ           
 
बता दें कि बहराइच जिले में भेड़िए ने अब तक 9 बच्चे समेत 10 लोगों को निवाला बना चुका है। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। भेड़ियों को हमलों की वजह से परिवारजन बच्चों के पढ़ाई पर ब्रेक लगाने को मजबूर हो गए हैं। जो बच्चे स्कूल आ रहे हैं, स्वजन उनको छोड़ने व लाने के लिए आ-जा रहे हैं।

Leave a comment