चकमा दे रहे भेड़िए
इतने प्रयासों के बाद भी भेड़िए लोगों को चकमा देने कर निकल जाते हैं। ग्रामीणों के लिए दिन और रात बराबर हो गया है क्योंकि उन्हें अपनी जान-माल की रखवाली के लिए रातभर जागना पड़ रहा है। राहत की बात ये है कि बुधवार यानी 4सितंबर को भेड़िए की कोई लोकेशन नहीं मिली। आपको बता दें कि भेड़िए 9बच्चे सहित 10लोगों को निवाला बना चुका है। इसका अलावा 40से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। अभी तक चार भेड़ियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारी दे रहे नसीहत
प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि मुख्य वन संरक्षक अपने साथी अधिकारियों के साथ दिन-रात निगरानी में जुटे हैं। अधिकारियों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गांवों मे कैंप लगा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा अन्य भेड़ियों को भी पकड़ लिए जाएंगे अगर ग्रामीण सजग रहे तो। अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण सजग रहेंगे तो घटनाएं रुकेगी। साथ ही घर के बाहर न सोने के सुझाव दिया।
इन गांवों में भेड़िए की दहशत
भेड़ियों का दहशत मक्कापुरवा, पंडितपुरवा, औराही जागीर ,नकवा, लोनियन पुरवा, दीवान पुरवा, जंगल पुरवा, नकाही कोलौन, नथुवापुर, दर्जिन पुरवा , बड़रिया, सिकंदरपुर, रकबा, मैकूपुरवा, सिंगिया नसीरपुर, अंगरौरा दुबहा, पचदेवरी, छत्तरपुर, बरुही समेत कछार के 40 ग्राम पंचायतों में भेड़िए की दहशत है। वन विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं। बावजूद इसके भेड़ए पीछे हटने को तैयार नहीं है।
Leave a comment