Wolf Terror In Bahraich: भेड़ियों ने बहराइच में नाम में दम कर रखा है। गांववालों को दिन और रात का फर्क पता नहीं चला रहा। उन्हें रातभर जागना पड़ रहा है। दहशत का आलम ये है कि बच्चों को स्कूल जाना बंद करना पड़ा है क्योंकि आदमखोर भेड़िए ने अब 9बच्चों समेत 10लोगों को निवाला बना चुका है। हालांकि अब चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। अब मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दे दिया है कि जरूरत पड़ने पर गोली मारें।
भेड़ियों के खेल खत्म करने के आदेश
खूंखार भेड़ियों से लोगों को छूटकारा दिलाने के लिए अब वन विभाग की टीम ने कमर कस ली है। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार आदमखोर भेड़ियों से प्रभावित इलाकों में नौ शूटरों को मोर्चा पर लगा दिया गया है। इनमें 6शूटर वन विभाग और 3पुलिस डिपार्टमेंट के हैं। वन विभाग ने प्रभावित इलाके को तीन बड़े हिस्सों में बांटा है। इनमें एक विशेष दल बनाए गए हैं और इनमें 3-3शूटर रखे गए हैं। साथ ही एक टीम को रिजर्व में रखा गया है।
आदमखोर भेड़ियों को गोली मारने का आदेश
बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में अब तक 10लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या मासूम बच्चों की है। सोमवार को सीएम योगी ने बहराइच और पीलीभीत सहित राज्य के कुछ इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता जाहिर की है। मंगलवार यानी 3सितंबर को उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना जमीनी स्थिति की समीक्षा करते हुए आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश जारी किए थे। भेड़ियों को जरूरत पड़ने पर गोली मारने के आदेश दिए गए है।
भेड़ियों का सबसे ज्यादा आतंक बहराइच में महसी क्षेत्र में मचा रखा है। यहां भेड़ियों ने हमला कर 7 बच्चों समेत 8 लोगों को मार डाला और 36 लोग को घायल कर चुके हैं। दो दिन पहले ही आदमखोर भेड़िए ने 5 साल की मासूम बच्ची को झपट्टा मारा था। ग्रामीणों का शोर सुनकर भेड़िए घायल बच्चे को छोड़कर भाग गए थे।
Leave a comment