बैडमिंटन खिलाडियों ने पीएम मोदी के साथ साझा किया अपना अनुभव ‘हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं’

बैडमिंटन खिलाडियों ने पीएम मोदी के साथ साझा किया अपना अनुभव ‘हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं’

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के अनुभव साझा करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की।बीते कुछ सालों में लगभग हर खेल में भारत के युवाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब कुछ न कुछ नया और ज्यादा करने का प्रयास हो रहा है। बीते 7-8 सालों में भारत ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हमारे युवाओं ने परिणाम दिखाए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सामने का प्रतियोगी कितना भी ताकतवर क्यों न हो। वह कौन है, उसका क्या रिकॉर्ड रहा है। इससे ज्यादा महत्तवपूर्ण आज के भारत के लिए अपने खुद का प्रदर्शन है। जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है।  उन्होंने कहा कि हां, हम कर सकते हैं' का रवैया आज देश में नई ताकत बन गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हमारे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देगी।

पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है क्योंकि हमने 73 साल बाद थॉमस कप जीता। क्वार्टर फाइनल के दौरान दबाव था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हम हार गए तो हमें पदक नहीं मिलेगा। हम विभिन्न चरणों में जीतने के लिए दृढ़ थे। 14 साल की शटलर उन्नति हुड्डा, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह यह है कि आप कभी भी मेडलिस्ट और नॉन-मेडलिस्ट के बीच भेदभाव नहीं करते हैं। मैंने इस टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है। अगली बार महिला टीम भी जीतेंगी।  

Leave a comment