Brahmos: पाकिस्तान और चीन के लिए बुरी खबर, भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सफल परीक्षण

Brahmos: पाकिस्तान और चीन के लिए बुरी खबर, भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सफल परीक्षण

नई दिल्ली: भारत और चीन सीमा पर इस वक्त तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है. वहीं पाकिस्तान भी लगातार सीमा के पर घुसपैठ करने से बाज नहीं रहा है. इसी भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुट गया है. भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आने से भारत की रक्षा प्रणाली काफी मजबूत हो जाएगी. इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर से ज्यादा है. इस मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का दूसरा परीक्षण था. वहीं भारत ने इससे पहले पृथ्वी -2 मिसाइल का परीक्षण किया है. पृथ्वी मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में शुमार है. पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है.

इससे पहले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण 11 मार्च 2017 किया गया था. इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की तकनीक भारत और रूस ने मिलकर किया है. ब्रह्मोस दुनिया की पहली क्रूज मिसाइल है. जो सुपरसॉनिक स्पीड से दागी जा सकी है. इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेना तीनों अंग कर सकते है. इस में मिसाइल में एयरफ्रेम और बूस्टर स्वदेशी लगे है.

Leave a comment