Agricultural bill: किसानों के लिए बुरी खबर, कृषि बिल पर लगी राष्ट्रपाति की मुहार

Agricultural bill:  किसानों के लिए बुरी खबर, कृषि बिल पर लगी राष्ट्रपाति की मुहार

नई दिल्ली: कृषि बिल को लेकर संसद के मानसून सत्र दोनों सदन में पास करा लिया है. इस बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. वहीं अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग गई है. कृषि बिल पर विपक्ष पार्टियों ने राष्ट्रपति वापस लेने की मांग की थी. लेकिन उसे खारिज करते हुए इस बिल पर राष्ट्रपाति ने उस अपनी मुहर लगाई दी है.

इस बिल को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा हुआ था. इस बिल को लेकर किसानों 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया था. वहीं पंजाब के किसानों ने भारत बंद के दौरान रेल रोको अभियान भी चलाया था. कृषि बिल को लेकर एनडीए का सहयोग अकाली दल भी अलग हो गया. वहीं हरसिमरत कोर ने केंद्रीय कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ दे दिया. वहीं इस बिल को लेकर किसान अभी सड़कों पर है. वहीं इस बिल को लेकर अकाली दल ने 1 अक्टूबर को प्रदर्शन करेगी.

आपको बता दें कि पीएम मोदी किसान को लेकर कहा कि कोरोना काल में किसानों ने कृषि क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया है. उन्होंने कहा कि देश के किसान, गांव जितना मजबूत होंगे, देश उतना आत्मनिर्भर होगा. इसके साथ ही सरकार कह रही है कि यह बिल किसानों के हित में है.

Leave a comment