वापस आया फ्लिप फोन का जमाना

वापस आया फ्लिप फोन का जमाना

Samsung ने भारत में Galaxy Z Flip पेश कर दिया है। सैमसंग की तरफ से ये दूसरा फोल्डबेल डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप है। इससे पहले कंपनी ने Galaxy Fold लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है।

Galaxy Z Flip की भारत में कीमत 1लाख 10 हजार रुपये है। प्री बुकिंग इसके लिए 21फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 26फरवरी से शुरू हो जाएगी।

Galaxy Z Flip एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है। बंद करके ये काफी छोटा हो जाता है और इसे यूज करने काफी आसान है। इसकी डिस्प्ले मुड़ती है और इसे 90डिग्री पर मोड़ कर कई फीचर के लिए यूज किया जा सकता है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसे आप टेबल पर रख कर 90डिग्री फोल्ड कर सकते हैं।

Galaxy Z Flip के स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड हैं। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है और ये Android 10बेस्ड One UI 2पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी दी गई है।

फोन का बैक पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट है। यूज करते ही इस पर आपके फिंगरप्रिंट लग जाते हैं जिन्हें आप साफ कर सकते हैं। इसे तीन फैंसी कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। देखने में ये फैशन सेंट्रिक स्मार्टफोन ज्यादा लगता है।

Leave a comment