आयुष्मान भारत योजना हेल्थ में एक रिकॉर्ड बनाने वाली स्कीम है-दुष्यंत चौटाला

आयुष्मान भारत योजना हेल्थ में एक रिकॉर्ड बनाने वाली स्कीम है-दुष्यंत चौटाला

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले के सेक्टर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक में सात जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए और 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ दुष्यंत चौटाला ने बैठक की।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस भिवानी में मनाया जा रहा है और स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर आज सात जिलों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की है। उन्होंने कहा कि एक ऐतिहासिक स्थापना दिवस भिवानी की धरती में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए जोश व उत्साह के साथ संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाए उसको लेकर भी चर्चा हुई आयुष्मान योजना के बजट को ₹1 लाख 80 हजार और बढ़ाए जाने पर बोलते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना 2018 में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना थी।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का हर परिवार का इलाज मुफ्त में करवा सकता है और हरियाणा सरकार ने इस पर और आगे कदम बढ़ाते हुए 17 लाख परिवार इस में जुड़े हैं और राशि को 1 लाख 80 हजार तक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 1600 तरह के हेल्थ पैकेज है और इसका फायदा है। उन्होंने कहा कि यह हेल्थ में एक रिकॉर्ड बनाने वाली स्कीम है।

Leave a comment