Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Poojan: अयोध्या हुआ तैयार खत्म हुआ वर्षों का इंतजार पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Poojan: अयोध्या हुआ तैयार खत्म हुआ वर्षों का इंतजार पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

नई दिल्लीअयोध्या आज  उस ऐतिहासिक पल के लिए तैयार है जो कई वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद आया है. आज भूमिपूजन के बाद भगवान राम की जन्मभूमि रामलला के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी आज लगभग 11बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे. और 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड पर शिलान्यास करेंगे. इस खास मौके पर अयोध्या में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

अयोध्या में आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. जिला प्रशासन ने अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं. किसी भी वाहन को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन और भी सतर्क है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे एक जगह पर इकठ्ठा न हों और सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी का पालन करें.

इधर राम मंदिर के लिए भूमि पूजन से पहले अयोध्या पूरी तरह सज गया है. वहीं हर तरफ राम नाम का संकीर्तन हो रहा है. जय श्रीराम के नारे की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है. अयोध्या का मौसम सुहावना है. हल्की बारिश भी हो रही है. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. जगह-जगह गाने गाए जा रहे हैं.साकेत महाविद्यालय से हनुमान गढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है. सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं. इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल झंडों से पाट दिया गया है.

Leave a comment