अयोध्या जमीन विवाद मामला ने लिया नया मोड़

अयोध्या जमीन विवाद मामला ने लिया नया मोड़

अयोध्या जमीन विवाद मामला में एक नया मोड़ आया है। दरअसल 22 दिन की सुनवाई के बाद दोनों पक्ष फिर से कोर्ट के बाहर बातचीत से मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं।

अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच मामले में रोचक मोड़ आ गया है। 22 दिन की सुनवाई बीतने के बाद अब दोनों तरफ के पक्ष फिर से कोर्ट के बाहर बातचीत से मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। इसके लिए दो प्रमुख पार्टियों सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्वाणी अखाड़ा ने मध्यस्थता पैनल को पत्र लिखा है। सुन्नी वक्फ बोर्ड जो अबतक जमीन के मालिकाना हक की मांग करता रहा है, उसने मध्यस्थता के लिए पत्र लिखा है। वह चाहता है कि बातचीत से मुद्दे को सुलझाने की कोशिश फिर से शुरू की जाए।

वक्फ बोर्ड की तरह निर्वाणी अखाड़ा ने भी बातचीत की इच्छा जाहिर करते हुए पत्र लिखा है। आपको बता दें कि निर्वाणी अखाड़ा उन तीन प्रमुख रामआनंदी अखाड़ों में से है जो हनुमान गढ़ी मंदिर की देखरेख करते रहे हैं। निर्वाणी अखाड़ा की बात से निर्मोही अखाड़ा भी सहमत है।

Leave a comment