अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं हुई सुनवाई

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं हुई सुनवाई

जस्टिस बोबड़े की तबीयत खराबके कारण अयोध्या विवाद पर हो रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को आज टाला गया।

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हुई। जस्टिस बोबड़े की तबीयत खराब होने के चलते सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई टाली गई है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने भी कारसेवकपुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने के काम को तेजी से करना शुरू कर दिया है। पत्थर तराशने के काम को जल्द पूरा करने के लिए राजस्थान से कारीगरों को बुलाया गया है।

आपको बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रही हलचल के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला अयोध्या विवाद मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा है कि हम पहले ही लगभग 70 फीसदी काम पूरा कर चुके हैं, जिससे राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनेगा।वही नवंबर तक अयोध्या विवाद की सुनवाई समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a comment