Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, पारंपरिक कु्र्ता और धोती पहने आए नजर

Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, पारंपरिक कु्र्ता और धोती पहने आए नजर

नई दिल्लीपीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे. पीएम के भूमिपूजन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ज्यादातर कुर्ता-पायजामा ही पहनते हैं, लेकिन भूमिपूजन में शामिल होने के लिए उन्होंने पारंपरिक कु्र्ता और धोती पहनी है.

पीएम मोदी एयरपोर्ट पर गोल्डन रंग का कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में सफेद रंग का शॉल भी डाला हुआ है. आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष विमान से रवाना हुए हैं. सुबह 10:35 पर पीएम मोदी के विशेष विमान की लखनऊ हवाई अड्डे पर लैंडिंग हुई. और इसके बाद वे 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए निकल जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में आज 12 बजकर 44 मिनट और 08 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिलान्यास, न केवल मंदिर का है, बल्कि एक नए युग का भी है. प्रभु श्रीराम का जीवन संयम की शिक्षा देता है. सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि वे घर में ही भूमिपूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम को लाइव देखें, और घरों में दीपक जलाएं.बता दें राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले मंगलवार को ही नए मॉडल की तस्वीर भी सामने आ गई है.वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी सावधानी भी बरती जा रही है. इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है.

Leave a comment