Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या में भूमि पूजन से पहले कोरोना का कहर, पुजारी और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या में भूमि पूजन से पहले कोरोना का कहर, पुजारी और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. देशभर में राम भक्त अलग-अलग तैयारियां कर रहे है. पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर साधु संतों ने कास तैयारी कर ली है लेकिन, इससे पहले राम मंदिर भूमि पूजन पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शिष्य हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिससे भूमि पूजन के कार्यक्रम पर संकट मंडराने लगा है.

आपको बता दे कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है. 5 अगस्त को होने वाले राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत 200 लोग शिरकत करेंगे. जिसकी तैयारियां जोरो पर है. 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा.

देश में कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जन्म भूमि परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे. 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे. 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह शामिल हैं.

Leave a comment