Tokyo Paralympics: पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि लखेरा

Tokyo Paralympics: पैरालंपिक में  दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि लखेरा

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन  का सिलसिला जारी है. अवनि लखेड़ा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट स्वर्ण पदक अपने नाम करने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. कांस्य पदक जीतने के पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी है.

अवनि लखेड़ा ने 10 मीटर 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 की स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं. इसके साथ ही चीन की झांग क्यूपिंग ने 457.9 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहींम जर्मनी की हिलट्राप नताशा ने हिलट्रॉप नताशा 457.1 रजत पदक कब्जा किया है.

पीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में अधिक गौरव के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अवनि लेखा को कांस्य पदक स्वदेश लाने पर बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वहीं भारत ने अबतक टोक्यो पैरालंपिक में भारत 11 पदक अपने नाम किए है. टोक्यों पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया है.

इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि अवनि लेखा को कांस्य पदक जीतने और पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए बधाई. इतनी कम उम्र में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है. आपकी निरंतरता और सफल होने की प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है. भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

Leave a comment