पेरिस पैरालंपिक में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ अवनि ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल ने भी दिया साथ, जीता कांस्य

पेरिस पैरालंपिक में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ अवनि ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल ने भी दिया साथ, जीता कांस्य

Paris Paralympics 2024 पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों की शानदार पारी क बाद कल से यानी 29 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पैरालंपिक की शुरुआत होने के दूसरे ही दिन पैरा शूटर अवनि लेखरा ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है।

कौन है पैरा शूटर अवनि लेखरा?

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक स्वर्ण पदक समेत दो पदक दिलाने वाली पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक के दूसरे ही दिन 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया।

उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 249.6 का स्कोर बनाकर पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया था। तो वहीं इस बार पेरिस पैरालंपिक में उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया और अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर अपनी जीत दर्ज की है।

भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य

इस तरह भारत का पेरिस पैरालंपिक में शानदार आगाज हुआ है। वहीं, इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत और साउथ कोरिया के बीच था मुकाबला

साउथ कोरिया की युनरी ली ने 246.8 का स्कोर बनाकर रजत पदक हासिल किया। एक ऐसा समय भी आया जब कोरियाई निशानेबाज ने अच्छा प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल कर लिया था, लेकिन 21 शॉट्स के बाद अवनि और युनरी का स्कोर बराबर होने के बाद 22 शॉट के बाद मोना का सफर तीसरे स्थान पर समाप्त हो गया।

23वां शॉट अवनि ने 9.9 का और युनरी ने 10.7 का लगाया। 24वें और आखिरी शॉट में अवनि ने 10.5 का स्कोर बनाया, जबकि युनरी ने 6.8 का स्कोर बनाया। इस तरह अवनि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

Leave a comment