AUSvsPAK- स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड

AUSvsPAK- स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड

गजब की फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं।

स्टीव स्मिथ ने यह रिकॉर्ड शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किया। स्मिथ ने अपनी 126वीं पारी में 7 हजार रन का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही उन्होंने 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है।

स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ इस डे-नाइट टेस्ट मैच में 36 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने जैसे ही 23वां रन लिया, वैसे ही उनके 7000 रन पूरे हो गए। स्टीव ने इसके साथ ही सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का वॉली हैमंड  का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड के हैमंड ने 131वीं पारी में 7 हजार रन पूरे किए थे।

30 साल के स्टीव स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान डॉन ब्रैडमैन के आंकड़े को भी पार कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 6996 रन बनाए हैं। स्टीव अब 70 टेस्ट में 7013 रन बना चुके हैं।

स्टीव स्मिथ 2019 में छह टेस्ट की नौ पारियों में 814 रन बना चुके हैं। वे साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लैबुसचैग्ने साल में 829 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं।

Leave a comment