AUS vs IND: भारत ने बचाई अपनी साख, सीरीज रही ऑस्ट्रेलिया के नाम

AUS vs IND: भारत ने बचाई अपनी साख, सीरीज रही ऑस्ट्रेलिया के नाम

नई दिल्ली:कोरोना काल के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम अपनी साख बचाने में कायम हो गई. वहीं ऑस्ट्रलिया टीम ने पहले ही 2 मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 50ओवर में 302 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरूआत अच्छी नहीं रही. सालमी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सात रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. वहीं तीसरे नबंर पर बैटिंग करने आए स्टीव स्मिथ भी जल्दी आउट हो गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच नेसबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली है.

वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और  हार्दिक पांड्या के बीच 150 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. जिसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रलिया को 302 रनों का लक्ष्य दिया. हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने 66 रनों शानदार पारी खेली. आज भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं बुमराह और नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.  

Leave a comment