Australia Tour Of Indian Team: भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा, यद दो खिलाड़ी देंगे कड़ी टक्कर- ‘द वॉल’

Australia Tour Of Indian Team: भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा, यद दो खिलाड़ी देंगे कड़ी टक्कर- ‘द वॉल’

नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. विदेशों में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी जीती है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को चेताया है कि इस बार ऑस्टेलिया का दौरा इतना आसान नहीं रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी हो गई है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018 में टेस्ट सीरीज जीती थी. उस ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे. वह दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टंपरिंग मामले में एक साल के लिए टीम से निकाल दिए थे.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह दो बल्लेबाज विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती देते है. एशेज सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी फर्क पैदा किया था. हालांकि, उस समय डेविड वार्नर अच्छी फॉर्म में नहीं थे. डेविड वार्नर मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर सीरीज को आगे ले गए थे. स्मिथ ने मध्यक्रम में जमकर रन बनाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में बड़ा फर्क पैदा कर दिया था.

द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत के पास भी बल्लेबाजी में गहराई है. विराट कोहली और उनकी टीम में भी ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने की काबिलियत है. हर कोई इस सीरीज को देखने के लिए बेताब होगा. यह सीरीज काफी उत्सुकता पैदा करने वाली होगी. भारत के पास एक बार फिर से टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजी की अग्निपरीक्षा होगी.

Leave a comment