IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर-1 का ताज, सीरीज पर भी किया कब्जा

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर-1 का ताज, सीरीज पर भी किया कब्जा

IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे और आखिर एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 2-1 से सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। वहीं रैंकिंग में भारत नीचे धकेलकर वनडे की नंबर-1 टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2019 के बाद भारत में वनडे सीरीज जीती है।

टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 269रन पर ऑलआउट हुई। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तरफ हर्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए है। उन्होंने 47रनों की बेहतरीन पारी खेली है। वहीं एलेक्स केरी ने 38रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत अच्छी की थी। इसके साथ ही विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन भारत की टीम को जीत नहीं दिला सके। साथ ही सूर्या कुमार एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। इस तरह भारत की पूरी टीम सिर्फ 248 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 21 रनों से अपने नाम कर लिया। साथ ही 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली।

Leave a comment