AUS vs SL Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन की दमदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रनों से हराया। यह श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है। कुहनेमैन और लियोन ने दोनों पारियों में श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए मिलकर 16 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया था और उसकी दूसरी पारी 247 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका ने इस तरह दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कुहनेमैन ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
श्रीलंका को इससे पहले सबसे बड़ी हार 2017 में नागपुर टेस्ट में मिली जब भारत ने उसे पारी और 239 रनों से हराया था। यह ऑस्ट्रेलिया की एशिया में सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी छह विकेट पर 654 रन के स्कोर पर घोषित की थी, जबकि श्रीलंका पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी। कुहनेमैन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे, उन्होंने 149 रन देकर नौ विकेट हासिल किए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
एक छोर पर टिके रहे चांदीमल
श्रीलंका ने लंच से पहले एक सत्र में आठ विकेट गंवाए। उसने लंच और चाय के बीच सात विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से अपना दबदबा कायम रखा। दिनेश चांदीमल एकमात्र खिलाड़ी थे जो एक छोर पर डटे थे जिन्होंने 72रन बनाए, जबकि नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जेफरी वांडरसे ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया। वांडरसे ने 47गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 53रन की तेज पारी खेली जिसने स्पष्ट कर दिया कि पिच में कोई कमी नहीं थी, बस संयम से खेलने की जरूरत थी।
गॉल में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के अंतिम एकादश में बदलावों की उम्मीद है। कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने वार्ने-मुरली ट्रॉफी हासिल करने की बात की जिसे श्रीलंका ने 2019 में गंवा दिया था।
Leave a comment