एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 185 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ एशेज ट्रोफी पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा सुरक्षित कर लिया है।

पिछली बार एशेज कंगारू टीम ने ही अपने नाम की थी और इस बार इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का मौका नहीं बचा है, तो ऐसे में यह ट्रोफी ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में रहेगी। मैच में कुल 293 (211 और 82) रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा।

इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 91.3 ओवरों में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 4, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड ने 2-2 जबकि मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुशाने ने 1-1 विकेट लिए। एजबेस्टन में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया था। लॉर्ड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की 135 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया था।

Leave a comment