IND vs AUS Test Series: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ अब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल से भी बाहर हो गया है। बता दें, सीरीज के पांचवें औऍर अंतिम मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन ही पार करके सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
गौरतलब है कि BGT के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरा मैच ड्रा रहा था। तीसरे और चौथे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी। और अब आखिरी व पांचवें मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ एक रिकॉर्ड को भी धवस्त कर दिया है। पिछले 9 सालों में पहली बार भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कोई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।
बल्लेबाजी में फेल, बुमराह बिना गेंदबाजी दिखी बिखरी
बता दें, इस पूरे सीरीज में भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही। कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बनाया पाया। साथ ही जिन स्टार बल्लेबाजों से फैंस ने उम्मीद लगाया था, उनकी स्थिति सबसे निराशाजनक रही। खास कर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पूरे सीरीज में काफी निराश किया। पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए। इसके साथ ही पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आकंड़ा नहीं पार कर पाया। वहीं, दूसरी पारी में ऋषभ पंत के बल्ले से 61 रन आए। बाकी कोई भी खिलाड़ी पिच पर अधिक देर तक टिक नहीं पाया।
इसके साथ ही अंतिम मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की कमी खली। दरअसल, पहली खेल के दूसरे दिन बुमराह को चोट लग गई थी, जिसके कारण बुमराह तीसरे दिन मैदान में नहीं उतरे। और इसके कारण भारत की गेंदबाजी काफी बिखरी हुई दिखी। प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके औऱ मोहम्मद सिराज ने एक, बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। बता दें, पूरे सीरीज में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। यही कारण है कि उन्हें पूरे सीरीज में 32 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है। बुमराह की गेंदबाजी के कारण ही भारत ने पूरे सीरीज में मैच को पकड़े रखा। हालांकि, उनके अलावा ना कोई बल्लेबाज कमाल दिखा पाया और ना ही गेंदबाज।
Leave a comment