AUS vs SA- दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

AUS vs SA- दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को अपने टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 107 रन से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया यह मैच कई रिकॉर्ड लेकर आया।

मैच के हीरो रहे एश्टन एगर ने छह विकेट झटके, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। वे टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका इस मैच में महज 89 रन  पर सिमट गया। यह टी20 इंटरनेशनल मैच में उसका न्यूनतम स्कोर भी है।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 196 रन बनाए। उसकी ओर से स्टीव स्मिथ ने 45 और एरॉन फिंच ने 42 रन की पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। एलेक्स कैरी ने 27, एश्टन एगर ने 20, मिचेल मार्श ने 19 और मैथ्यू वेड ने 18 रन बनाए। डेविड वॉर्नर सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो स्पिनर एश्टन एगर रहे। उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट झटके। एगर ने हैट्रिक भी अपने नाम की। उन्होंने आठवें ओवर  में फाफ डू प्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो और डेल स्टेन को लगातार गेंदों में आउट किया।

एश्टन एगर टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 13वें और ऑस्ट्रेलिया के महज दूसरे खिलाड़ी हैं ब्रेट ली टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं।

Leave a comment