Auraiya Road Accident: औरेया में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत PM मोदी ने जताया दुख, योगी सरकार ने तत्काल सस्पेंड किए 2 SHO

Auraiya Road Accident: औरेया में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत PM मोदी ने जताया दुख, योगी सरकार ने तत्काल सस्पेंड किए 2 SHO

नई दिल्ली. यूपी के औरेया में सड़क हादसे हुए 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. यह दर्दनाक हादसा तड़के सुबह करीब 3.30 बजे का बताया जा रहा है. इस हादसे में प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रक के दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 24 मजदूरों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए योगी सरकार ने दो SHO को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इन सभी मजदूरों में अधिकांश मजदूर बिहार, झारखंड़ और पश्चिम बंगाल के थे.

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल दो एसएचओ को सस्सपेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले Sho कोसीकलां मथुरा और फतेहपुर सिकरी आगरा के SHO का नाम शामिल है.

 

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2020
 
 

Leave a comment