H3N2 वायरस के मामलों में आई उछाल, 9 लोगों की हुई मौत के बाद 5 साल का बच्चा हुआ संक्रमित

H3N2 वायरस के मामलों में आई उछाल, 9 लोगों की हुई मौत के बाद 5 साल का बच्चा हुआ संक्रमित

झारखंड के रांची में 4 साल का बच्चा एच3एन2 वायरस से संक्रमित हो गया है। जहां एक तरफ संक्रमीत बच्चे में खांसी,सर्दी,बुखार जैसे आम लक्षण दिखाई दिए है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि उसके नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके है,जहां यह पुष्टि हुई कि उसे वायरल संक्रमण था। इसके अलावा देशभर में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।

बता दें कि अब तक ये वायरस कुल 9 लोगों को संक्रमीत कर चुका है। इसके अलावा उन लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं डॉक्टरों का कहाना है कि ये वायरस संक्रमित व्यक्ति के द्वारा छोड़ी गई सांस से फेलता है। इस वायरस के लड़ने के लिए लोगों का इम्यूनिटी का तंदूरूसत रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इस वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है। 5 साल से कम आयु के बच्चे एच3एन2 संक्रमण से ज्यादा खतरे में होते है। सीडीसी द्वारा किए गए अध्ययनों में कहा गया है कि 2001 के बाद पैदा हुए बच्चों में एच3एन2 वायरस का खतरा ज्यादा है।

H3N2 के लक्षण

कुछ सबसे सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:

लंबे समय तक बुखार रहना

खाँसी

बहता नाक

शरीर में दर्द

गंभीर मामलों में लोगों को सांस फूलने और/या घरघराहट का भी अनुभव हो सकता है।

Leave a comment