Atlee-SRK New Film: सिल्वर स्क्रीन पर SRK और थलपति विजय एक साथ मचाएंगे धमाल, एटली ने अनाउंस की अपकमिंग फिल्म

Atlee-SRK New Film:  सिल्वर स्क्रीन पर SRK और थलपति विजय एक साथ मचाएंगे धमाल, एटली ने अनाउंस की अपकमिंग फिल्म

Atlee-SRK New Film:  साउथ के जाने माने डायरेक्टर्स में से एक एटली की फिल्मों में एक्शन से लेकर हर तरीके के इमोशन तक सब कुछ देखने को मिलता है। हाल ही में एटली ने शाहरुख खान की फिल्म जवान डायरेक्ट की थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं एटली ने अपने नए प्रोजेक्ट का हिंट देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। दरअसल, उनके नए फिल्म में दो सुपरस्टार्स साथ नजर आएंगे। ये दो सुपरस्टार शाहरुख खान और थलपति विजय हैं। लेकिन इसके अलावा एटली ने इससे ज्यादा डिटेल नहीं शेयर किया है।

एटली ने बताया कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो इन पावरहाउस टैलेंट को एक साथ लेकर आएगी। पॉपुलर तमिल टीवी प्रेजेंटर और यूट्यूबर गोपीनाथ से बातचीत के दौरान, एटली ने खुलासा किया कि उन्होंने विजय को फोन किया और उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था। विजय ने सुनिश्चित किया कि वह वहां मौजूद रहेंगे।

फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट

जब विजय पार्टी में आए तो शाहरुख और विजय ने आपस में बातचीत की और फिर एटली को बुलाया। जिसके बाद शाहरुख ने एटली से कहा कि अगर वह कभी दो हीरो वाली फिल्म बनाने की प्लानिंग करें तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं। जिस पर विजय ने भी हामी भरते हुए कहा, 'अमा पा,' "तो, मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इसकी स्क्रिप्ट लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं। देखते हैं।" एटली के निर्देशन में दो बड़े सुपरस्टार्स के सिल्वर स्क्रीन पर एकसाथ आने की खबर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

कई सुपरहिट फिल्मों का किया निर्देशन

बता दें, एटली ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसमें राजा रानी, ​​थेरी, मेर्सल, बिगिल और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शाहरुख खान स्टारर जवान शामिल हैं। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया वहीं जवान ने ग्लोबली 1140 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

Leave a comment