Atal Rohtang Tunnel : 3 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन

Atal Rohtang Tunnel : 3 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश आएंगे. वहां पीएम मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये जानकारी दी कि, पीएम मोदी 3अक्टूबर सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टनल का उद्घाटन करेंगे.

आपको बता दें कि, यह टनल 10,171फीट की ऊंचाई पर बना है. इस अटल रोहतांग टनल को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है. वहीं यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है. यह करीब 8.8किलोमीटर लंबी है. साथ ही यह 10मीटर चौ़ड़ी है.

साथ ही ये भी बता दें कि, अब मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. अब आप ये दूरी केवल 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं. वहीं इस  टनल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय फौजियों को मिलेगा  क्योंकि इससे सर्दियों में भी हथियार और रसद की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी. साथ ही अब सिर्फ जोजिला पास ही नहीं बल्कि इस मार्ग से भी फौजियों तक सामान की सप्लाई हो सकेगी.

Leave a comment