By-Election 2024: 7 राज्यों की 13 सीटों पर नतीजे आ चुके है। इनमें से 2 राज्यों की 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस,बंगाल की चारों सीचों पर टीएमसी और पंजाब की एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं BJP को इस उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है। पार्टी सिर्फ हिमाचल की हमीरपुर समेत 2 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं बिहार के रुपौली में JDU और RJD दोनों ही पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है। यहां ये निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली है। वहीं तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर DMK ने जीत दर्ज की है।
विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं, "यह एक ट्रेंड है जो लोकसभा चुनाव से शुरू हुआ और आगे बढ़ रहा है। बीजेपी आने वाले सभी चुनाव हारती रहेगी। यह ट्रेंड हमारे लिए 2014 में शुरू हुआ था जिसके बाद हम हार गए।" कई चुनाव और अब बीजेपी भी उसी दौर से गुजरेगी।''
उपचुनाव के नतीजों से बढ़ाई बीजेपी की चिंता?
7 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी की चिंता को बढ़ा दिया है। जहां एक तरफ बीजेपी लोकसभा में अपने दम पर पहुमत हासिल नहीं कर पाई, वहीं अब विधानसभा में मिली बड़ी हार से पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। उपचुनाव में बीजेपी सिर्फ 2 सीट जीत पाई है। वहीं बंगाल मे जिन 3 सीटों पर बीजेपी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी उन्हें भी गंवा दिया है। इसके साथ ही अगर बिहार की बात करें तो यहां NDA और INDIA गठबंधन दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। रुपौली में न तो सीएम नीतीश कुमार का जादू चला और न ही 5 बार की विधायक बीमा भारती ही कुछ खास कमाल दिखा पाईं।
बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका
गौरतलब है कि बंगाल की राणाघाट दक्षिण, बगदा और रायगंज सीट पर बीजेपी ने 2021 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन अब पार्टी को इन तीनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है। बंगाल की इन तीनों सीटों पर बीजेपी विधायकों के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हुए, बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थाम लिया था। अब टीएमसी ने इनम्म से 2 उम्मीदवारों को उपचुनाव में मौका दिया और जीत हासिल की है।
Leave a comment